एचटीपीपी के कई अधिकारी-कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

कोरबा 2 दिसम्बर। कोरबा जिले में एचटीपीपी संयंत्र कोरबा-पश्चिम के ईई संदीप कुमार धवन सहित अन्य वरिष्ठ पर्यवेक्षक दादूराम लाठिया व दफ्तरी जीवंती बाई सेवाकाल पूरी कर सेवानिवृत्त हो गए हैं। इनके सम्मान में कोरबा-पश्चिम के जूनियर क्लब स्थित श्रम कल्याण केंद्र में विदाई समारोह आयोजित की गई।

संयंत्र के कारखाना प्रबंधक पी.के. स्वेन, सुधीर कुमार पंड्या, राजेश कुमार पांडेय, संजय कुमार तिवारी, सेवानिवृत्त के.सी. अग्रवाल ने सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र व कलाई घड़ी भेंट कर सम्मानित किया। समारोह का संचालन कल्याण अधिकारी सुरेश सिंह कंवर ने किया और रिटायर्ड अधिकारी-कर्मियों का संक्षिप्त जीवन परिचय पढ़ा।

Spread the word