श्रीराम के दर्शन के लिए रवाना हुए 40 श्रद्धालु
कोरबा 2 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की तीर्थ दर्शन योजना जारी है। यात्रा के चरण के अंतर्गत कोरबा जिले से चयनित किए गए 40 श्रद्धालुओं को आज अयोध्या के लिए रवाना किया गया। उन्हें भगवान श्री राम के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।
नगर निगम कार्यालय साकेत भवन परिसर से श्रद्धालुओं का समूह बस से बिलासपुर भिजवाया गया जहां से उनकी अगली यात्रा अयोध्या के लिए शुरू होगी। श्रद्धालुओं की देखने के लिए नोडल ऑफीसर्स भी नियुक्त किए गए हैं जो इस यात्रा में उनके साथ होंगे। सरकार ने लॉटरी सिस्टम से आवेदन करने वाले लोगों को चयनित किया है यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बताई गई है। जिले से चयनित किए गए श्रद्धालु शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित है जो सभी स्टैंडर्ड को फॉलो करने के साथ इस प्रक्रिया में शामिल हुए। श्रद्धालुओं को कोरबा से रवाना किए जाने के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद, पार्षद और कैबिनेट मंत्री के भाई नरेंद्र देवांगन, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, आयुक्त आशुतोष पांडेय, पार्षद पालूराम साहू, मंजू सिंह, निगम सचिव पवन वर्मा उपस्थित थे।