विश्व एड्स दिवस मनाकर लोगों को किया जागरूक
कोरबा 2 दिसम्बर। 1 दिसंबर 2024 रविवार को पूरी दुनिया में विश्व एड्स दिवस मनाकर लोगों को इस लाईलाज बीमारी के प्रति जागरुक किया गया है। छुट्टी का दिन होने के कारण सोमवार को कोरबा में इस दिन विशेष को मनाया गया है। मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में इस मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हुए। स्वास्थ्य कर्मियों ने रंगोली सजाकर एड्स के प्रति लोगों को जागरुक किया। इसके साथ ही बालको के सहयोग से एक जागरुकता रथ को रवाना किया गया,जो शहर में घूम घूमकर लोगों को इस बीमारी से जागरुक करेगा।
एड्स एक ऐसी बीमारी है,जिसका कोई ईलाज नहीं है। इस रोग से बचाव ही इसका उपचार है। 1 दिसंबर का दिन इस बीमारी को समर्पित है। रविवार को पूरी दुनिया में विश्व एड्स दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। छुट्टी का दिन होने के कारण कोरबा में सोमवार को इस दिन को मनाया गया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वास्थ्य कर्मियों ने एचआईवी के विषय पर रंगोली तैयार की और लोगों को बचाव के तरीके बताए। वहीं इस मौके पर बालको के सहयोग से एक जागरुकता रथ को अस्पताल से रवाना किया गया,जो शहर में घूम घूमकर लोगों को जागरुक करेगा। एड्स को लेकर समय समय पर जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को इस लाईलाज बीमारी से सतर्क रहने की अपील की जाती है,बावजूद इसके तेजी से यह बीमारी लोगों को जगड़ रही है। जागरुकता का अभाव या फिर जानबूझकर लोग लापरवाही बरतते है,जिससे लोग इसकी चपेट में आ रहे है। बहरहाल इस बीमारी से बचने के लिए हमे ही सुरक्षा के उपाय अपनाने होंगे ताकी हम,हमारा परिवार और समाज सुरक्षित रह सके।