सुरक्षा पखवाड़ा में तामझाम, यूनियन प्रतिनिधियों ने बनाई दूरी
कोरबा 01 दिसम्बर। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में आयोजित वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा का समापन तामझाम से हो गया। अतिथियों का जमकर स्वागत हुआ। लेकिन, क्षेत्र के प्रमुख जेसीसी और वेलफेयर-सुरक्षा सदस्यों की अनुपस्थिति ने कार्यक्रम में खलल डाल दिया। श्रमिक नेताओं ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
समारोह से एक दिन पहले बाहर से आए अतिथियों ने खदानों का दौरा किया और लाइटिंग तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन से हुई। महाप्रबंधक खनन क्षेत्र अशोक कुमार ने स्वागत भाषण दिया और खदानों में होने वाली घटनाओं तथा उनकी रोकथाम के बारे में चर्चा की। समारोह में गेवरा एरिया के महाप्रबंधक एस.के. मोहंती ने सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए खदानों में अपनाए जाने वाले उपायों पर विस्तार से बताया। इसी कड़ी में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें यह दिखाया गया कि खदान दुर्घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है। नाटक की प्रस्तुति को अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान श्रमिक नेताओं की कई कुर्सियां खाली रहीं। क्षेत्रीय जीसीसी और वेलफेयर-सुरक्षा सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए। इस अनुपस्थिति से श्रमिकों और उपस्थित नेताओं ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने इसे प्रबंधन की लापरवाही और उदासीनता का प्रतीक करार दिया। खान प्रबंधक मयंक वर्मा ने समापन भाषण में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने खदान सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया।