बोनस की मांगः कर्मचारी हड़ताल पर, मानिकपुर प्रोजेक्ट में ओव्हरबर्डन का काम पूरी तरह ठप्प
कोरबा 13 नवम्बर। बोनस और सरकारी अवकाश के पैसे देने की मांग को लेकर मानिकपुर खदान में निजी ठेका कंपनी कलिंगा के कर्मचार पिछले चार दिनों से हड़ताल कर रहे है। कर्मचारियों के हड़ताल से मिट्टी ओव्हरबर्डन का काम पूरी तरह से ठप्प है,जिससे कंपनी को करोड़ों की क्षति उठानी पड़ रही है।
कोरबा में एसईसीएल की मानिकपुर कोल परियोजना में विरोध की आग एक बार फिर से भडक गई है। खदान में नियोजित निजी ठेका कंपनी कलिंगा के सैकड़ों कर्मचारी आंदोलन पर चले गए है। पिछले तीन दिनों से उनके द्वारा काम बंद कर आंदोलन किया जा रहा है। कर्मचारी बोनस और सरकारी अवकाश के रुपयों की मांग कर रहे है। कर्मचारी खदान के भीतर वाहनों को खड़ी कर आंदोलन कर रहे है। कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन से खदान में मिट्टी ओव्हरबर्डन का काम पूरी तरह से ठप्प हो गया है। खदान के भीतर 60 से 70 की संख्या में वाहन खड़े हैं और कर्मचारी ठेका कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। कर्मचारियों के आंदोलन से ठेका कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो सकता है। कर्मचारियों को मनाने कंपनी के अधिकारी भी पहुंचे लेकिन माग पूरा नहीं होने की स्थिति में उन्हें चलता कर दिया गया।