जिले में आस्थापूर्वक निभाई तुलसी पूजा की परंपरा

कोरबा 13 नवम्बर। कार्तिक शुक्ल एकादशी को तुलसी-शालीग्राम विवाह की परंपरा नगर और जिले में आस्थापूर्वक निभाई गई। इस दिन से मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हुआ। सभी क्षेत्रों में सायं 7 बजे के बाद तुलसी चौरा को सजाने के साथ गन्ने के आकर्षक मंडप के बीच पूजा की परंपरा पूरी हुई।

महिलाओं ने यहां परिक्रमा करने के साथ सुख-समृद्धि और सौभाग्य की कामना की। आतिशबाजी से विभिन्न क्षेत्रों का नजारा इंद्रधनुषी छटा को बिखेरता रहा। पर्व के दूसरे दिन उपासकों ने प्रसाद वितरण कर परिचितों और शुभचिंतकों को शुभकामनाएं दी।

Spread the word