बोनस के लिए एसीबी इंडिया में काम बंद, समर्थन में आए छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन

कोरबा 30 अक्टूबर। आज सुबह आठ बजे से एसीबी इंडियन लिमिटेड दीपका वासरी के कर्मचारियों ने अपनी बोनस को लेकर काम बंद हड़ताल शुरू कर दिया। वासरी के कर्मचारियों का कहना है कि हर वर्ष त्यौहार उत्सव दीपावली दशहरा होली की बोनस एसीबी कंपनी द्वारा समय से पहले वितरण कर दिया जाता था। लेकिन दीपावली सर पर है और अब तक एसीबी कंपनी द्वारा बोनस को लेकर आनाकानी किया जा रहा है। जिसको लेकर आज सुबह आठ बजे से ही एसीबी इंडियन लिमिटेड दीपिका वासरी कंपनी के कर्मचारियों ने में गेट पर काम बंद कर प्रदर्शन करने लगे उनका कहना है कि जब तक बोनस वितरण नहीं हो जाता तब तक काम बंद कर कर रखेंगे।

एसीबी इंडियन लिमिटेड दीपका वासरी कंपनी के कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल शुरू किया इसकी सूचना छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष चौहान ने समर्थन करते हुए कहा कि जायज मांग है इनकी इनके परिवार के दीपावली त्योहार के उत्सव पर बोनस का वितरण कंपनी द्वारा नहीं किया जा रहा है और जब तक बोनस वितरण नहीं हो जाता तब तक इनकी काम बंद हड़ताल को पूरा समर्थन रहेगा। एसीबी इंडियन लिमिटेड दीपका वासरी कंपनी के अधिकारी वार्ता के लिए आए सामने और कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उनका कहना है कि बोनस को आपके वेतन से जोड़कर दिया गया है जबकि कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि हमारा जो वेतन जो बनता है वही मिला है ना कि इसमें बोनस जोड़ा गया है कंपनी के अधिकारी गुमराह कर रहे हैं और कर्मचारी अपने बात पर पड़े हुए हैं प्रदर्शन जारी है।

Spread the word