रक्षित केंद्र कोरबा परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल परेड का रिहर्सल किया गया

कानून व्यवस्था को मद्देनजर किया गया अभ्यास

कोरबा 21 सितंबर। बलवा और दंगा के दौरान जब उत्पाती बेलगाम हो गए तो उन्हें रोकने के लिए सख्ती जरूरी होती है। आज पुलिस ने ऐसा ही सिनेरियो पिक्चराइज किया। परेड ग्राउंड रक्षित केंद्र में बलवा ड्रिल परेड का रिहर्सल कराया गया। जिसने पहली बार देखा, उसे लगा कि वाकई कुछ गड़बड़ हुआ है।

शुक्रवार को परेड सलामी पश्चात करीब 118 पुलिसकर्मी को बलवा ड्रिल अभ्यास कराया गया। इसमें अश्रु गैस, वज्र वाहन, केन पार्टी, लाठी पार्टी , आर्म्स पार्टी , बलवा पार्टी, वरुण (वाटर कैनन दस्ता), एंबुलेंस पार्टी सम्मिलित हुए। अभ्यास में पुलिस की एक पार्टी दंगाई और दूसरी पार्टी बलवा ड्रिल की किट पहनकर इन्हें रोक रही थी। जैसे ही दंगाई ने पथराव और उपद्रव शुरू किया तो पुलिसकर्मियों ने पहले बैरीकेड से इन्हें रोका। जब अनियंत्रित हो गए तो अश्रु गैस के गोले छोड़े। फिर कैन, लाठी और राइफल पार्टी के माध्यम से ड्रिल पूर्ण किया गया। ड्रिल अभ्यास में सभी राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थानाध्चौकीध्पुसके के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।ड्रिल अभ्यास के माध्यम से पुलिस को बेहतर रूप से ऐसी परिस्थिति से निपटने के संबंध में बताया गया।

लंबित मामलों में कमी लाएं पीपीटी से
जिले में आपराधिक मामलों में रोकथाम के साथ कई और तरीके अपनाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। एसपी ने इस सिलसिले में समीक्षा बैठक ली। इसमें प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि पीपीटी के माध्यम से थानों में पेंडिंग अपराध और शिकायत संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जाए। उन्होंने मर्ग और चालान की समीक्षा की और विवेचना का स्तर उन्नयन करने के निर्देश दिये। बैठक में यह भी कहा गया कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार जैसे नशा, जुआ, सट्टा, कबाड़ बिल्कुल नहीं चलने चाहिए। जहां कहीं डीजे एवं ध्वनि प्रदूषण के मामले नजर में आएं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

Spread the word