राखड़ परिवहन में लगे ट्रांसपोर्टर कर रहे मनमानी
कोरबा 04 सितंबर। कटघोरा अंतर्गत ग्राम धनरास राखड़ बांध में लगे ट्रांसपोटर्स मनमानी कर रहे हैं। मनमानी पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने एनटीपीसी मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखा है।
विधायक ने पत्र में कहा है कि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान भूविस्थापितों और ग्रामीणों ने धनरास स्थित राखड़ बांध से राख के डिस्पैच में लगे वाहनों की समस्या से अवगत कराया था। ट्रकों में ओवरलोडिंग के कारण सडक में गिर रहे राखड़ तथा किसी भी स्थान पर राखड़ डंप कर दिए जाने से आमजन व बाइक तथा पैदल चलने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कभी भी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जिसके रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है। जनता की सुविधा व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए धनरास स्थित राखड़ बांध से राखड़ के डिस्पैच में लगे ट्रकों से नियमानुसार राखड़ परिवहन करने निर्देशित किया जाए। इस संबंध में की गई कार्रवाई से भी अवगत कराने विधायक ने कहा है।