जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए सभी कलेक्टरों को आदेश जारी

रायपुर 06 जुलाई. छत्तीसगढ़ सरकार ने शाला प्रवेशोत्सव के बाद जीर्ण-शीर्ण स्कूलों की मरम्मत का आदेश जारी कर दिया है. स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को आदेश जारी कर जल्द से जल्द स्कूलों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं.

स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कलेक्टरों को पत्र जारी कर निर्देश किया है कि सभी स्कूल भवनों का तीन दिनों के भीतर निरीक्षण करके आवश्यकतानुसार मरम्मत और सुधार कार्य सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने लिखा है कि कुछ स्कूल अभी भी जर्जर भवनों में संचालित की जा रही है जो किसी भी स्तर पर उचित नहीं है. इस आदेश में जर्जर भवनों में स्कूल संचालित नहीं करने और विकल्प के तौर पर सामुदायिक भवन अन्य शासकीय भवन का उपयोग करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Spread the word