देश में आज @ कमल दुबे
*गुरुवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, अमावस्या, वि. सं. २०८० तद्नुसार बीस अप्रैल सन दो हजार तेईस*
*देश में आज -कमल दुबे*
• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिमला में भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान का दौरा करेंगी
• राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्रपति निवास में ‘एट होम’ समारोह की मेजबानी करेंगी, राष्ट्रपति निवास उसी दिन जनता के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे कन्वेंशन हॉल, अशोका होटल, नई दिल्ली में संस्कृति मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से आयोजित पहले वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
• केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी.के. रेड्डी, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू, संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और संस्कृति और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी इस अवसर कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे
• केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में आपातकालीन स्थितियों की रोकथाम और उन्मूलन से संबंधित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य-राज्यों के विभागों के प्रमुखों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे
• केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव सुबह 8 बजे जूलॉजिकल पार्क, मथुरा रोड, नई दिल्ली में सफेद बाघ के बाड़े में शावकों को छोड़ेंगे
• सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम, एनएएससी, पूसा, नई दिल्ली में जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत और स्वस्थ पंचायत पर राष्ट्रीय सम्मेलन होगा शुरू
• 8वीं भारत-थाईलैंड रक्षा वार्ता बैंकॉक में की जाएगी आयोजित
• नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारस्वत सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर वर्चुअली G20 संवेदीकरण व्याख्यान देंगे
• अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम), नीति आयोग संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (यूएनसीडीएफ) के साथ नई दिल्ली स्थित नीति आयोग के कमरा नंबर 122, में दोपहर 3 बजे करेगा साझेदारी
• कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त होगी, 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान अगले महीने की 10 तारीख को होगा और परिणाम 13 मई को घोषित किया जाएगा
• सूरत की सत्र अदालत कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका पर सुनाएगी आदेश
• अहमदाबाद की एक विशेष अदालत द्वारा 2002 के गोधरा दंगों के बाद हुए नरौदा गाम नरसंहार मामले में फैसले की संभावना
• ओडिशा सरकार भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में तीन दिवसीय ओडिशा स्किल कॉन्क्लेव 2023 का करेगी आयोजन
• चार दिवसीय, रोंगाली का सातवां संस्करण खानापारा वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड, गुवाहाटी में होगा शुरू
• बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 68वीं मुख्य परीक्षा 2023 का पंजीकरण 20 अप्रैल को होगा बंद
• 2023 का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और दक्षिण/पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत, हिंद महासागर सहित क्षेत्रों में आंशिक रूप से दिखाई देगा, यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729