योग करने से दूर होगा कोरोना, डॉक्टर दीक्षा गर्ग
कोरबा 28 दिसम्बर। योग एवं प्राणायाम की नियमित क्रिया से करोना जैसी बिमारी के विरुद्ध सशक्त प्रतिरोधक क्षमता विकसित की जा सकती है उपरोक्त उदगार जिला चिकित्सालय की युवा महिला चिकित्सक डॉ दीक्षा गर्ग द्वारा भारतीय योग संस्थान की कोरबा शाखा द्वारा आयोजित महिला योग शक्ति दिवस के अवसर पर व्यक्त किए गए। यहां यह उल्लेखनीय है कि भारतीय योग संस्थान की जिला प्रमुख श्रीमती आभा अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोरबा के चार स्थानों पर योग एवं प्राणायाम की नि:शुल्क कक्षाएं संचालित हो रही है।
आस्था निकेतन अग्रोहा मार्ग योग केंद्र में यह आयोजन 25 दिसंबर को सम्पन्न हुआ, जिसमें 30 से अधिक साधिकाओं ने योग एवं प्राणायाम की साधना की। केंद्र की वरिष्ठ साधिकाएं श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल, श्रीमती आशा बुधिया, श्रीमती आशा जाजोदिया, श्रीमती सावित्री बंसल, श्रीमती संतोष अग्रवाल, श्रीमती उर्मिला बंसल एवं श्रीमती शारदा अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। योग साधना के क्रम में श्रीमती रश्मि सोनी द्वारा सुक्ष्म क्रिया, ओम् उच्चारण, एवं गायत्री मंत्र का पाठ किया गया। तत्पश्चात सभी साधकों द्वारा सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना एवं योग मंत्रों का उच्चारण किया गया, जिससे वातावरण में एक अदभुत उल्लास की अनुभुति फैल गई।
तत्पश्चात श्रीमती रिंकी बंसल, श्रीमती अनीता प्रसाद, श्रीमती संजना रेलवानी, श्रीमती कंचन जायसवाल, श्रीमती सुमन अग्रवाल एवं संतोष बंसल द्वारा लय एताल एवं नृत्य के साथ ताली योगा का प्रदर्शन किया गया। श्रीमती रश्मि सोनी द्वारा भोलेनाथ पर भजन प्रस्तुत किया गया। श्रीमती पुष्पा अग्रवाल एवं श्रीमती रंजना मित्तल द्वारा योग पर स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की गई, जिससे पुरा वातावरण योगमय हो गया अंत में केंद्र प्रमुख आभा अग्रवाल ने योग को स्वयं से साक्षात्कार करने का माध्यम बताते हुए स्वस्थ शरीर एवं आत्मा की पवित्रता हेतु नियमित योग कक्षाओं में उपस्थित रहने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीना बेरीवाल द्वारा किया गया।