नेहरू नगर में यूथ हॉस्टल ने मनाया गणतंत्र दिवस
कोरबा 27 जनवरी। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया कोरबा इकाई के द्वारा नेहरू नगर स्थित कार्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। वरिष्ठ प्रतिनिधि श्रीमती सुमन सेठ और इकाई अध्यक्ष सतीश शुक्ला के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सभी सदस्यों ने इस अवसर पर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व पर भाषण दिया गया। भारत भूमि और इसकी विशेषता पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति बच्चों के द्वारा की गई। संगठन की महिला सदस्यों के द्वारा भी गीत और अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई जिसे सभी ने प्रोत्साहित किया। संकल्प के द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सतीश शुक्ला ने गणतंत्र दिवस के संबंध में विस्तार से बात रखी। उन्होंने 76 वे गणतंत्र दिवस की ज्योतिषी गणना करते हुए इसके पीछे के दर्शन को स्पष्ट किया।
इसके साथ यह भी बताया कि भारत की स्वतंत्रता का दिन 15 अगस्त था। अंक ज्योतिष के हिसाब से यह गणना भारत को सभी क्षेत्रों में समृद्ध करने वाली होती है और उसके निर्णय अपने आप में विशिष्ट होते हैं। जबकि 14 का अंक और उसका स्वभाव कुछ ऐसा होता है जिसके पास अपना विवेक नहीं होता और उसकी फजीहत होती है। पाकिस्तान के साथ घटित हो रहे घटनाक्रम को लेकर उन्होंने इस अवधारणा को स्पष्ट किया। विशिष्ट अतिथि तरुण मिश्रा ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम के अगले चरण में अतिथियों के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए। संगठन ने अपने उन सदस्यों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जिन्होंने पिछले वर्ष अधिकतम सदस्य बनाने के लिए प्रयास किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष संदीप सेठ, एचआर मिरेन्द्र, शैलेंद्र नामदेव, जगदीश प्रधान, विजेश, काव्या साहू, पूनम ताम्रकार, सहित सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।