कांग्रेसः नगर पालिका परिषद दीपका, कटघोरा और बाकीमोगरा अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित

कोरबा 27 जनवरी। कांग्रेस ने नगर पालिका परिषद दीपका , कटघोरा और बाक़ीमोगरा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। दीपका (सामान्य) से विनोद शुक्ला, कटघोरा (अपिव) से राज जायसवाल और बाकीमोगरा (सामान्य महिला) से माया अग्रवाल को अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित किया है।

Spread the word