कोयला और धान से लोड दो वाहनों की टक्कर में चालक की मौत
कोरबा 16 दिसम्बर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 130 बी में हादसों का दौर जारी है। पिछले मध्य रात्रि को यहां दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर हो गई। घटनाक्रम के दौरान एक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर वाहन के केबिन में फस गया। खबर मिलने के बाद यहां पर पुलिस ने कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पीडि़त को सुरक्षित निकालने के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 130 बी में ग्राम कसनिया के पास काँटाघर के सामने मध्य रात लगभग 2 बजे के आसपास कोयला व धान परिवहन में लगे दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई। गंभीर चोट लगने के कारण धान परिवहन में लगे शिव गुरु ट्रांसपोर्ट कंपनी की ट्रक के चालक की मौत हो गई। चालक घायल अवस्था में गाड़ी के केबिन में ही फंस कर जीवन के लिए संघर्ष करता रहा। सूचना उपरांत पुलिसकर्मियों के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से हाइड्रा व कटर की मदद से काफी मशक्कत कर चालक को सुबह 5 बजे निकाला जा सका। तब तक उसकी सांसें चल रही थीं। उसे एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। इस हादसे के बाद कोयला ट्रक का चालक भाग निकला। प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि धान लदा ट्रक बिलासपुर से कोरबा की ओर आ रहा था और कोरबा से कोयला लेकर बिलासपुर की ओर दूसरा ट्रक जा रहा था। धान लदा ट्रक वजन कराने के लिए कांटा घर की ओर जा रहा था कि कोयला लदा ट्रक भी उसी समय रास्ते से गुजरा और जब तक समझ पाते, हादसा हो गया। थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने बताया कि मृतक के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है ताकि उसके परिजनों को सूचित किया जा सका।