कई राज्यों से पुलिस ने खोजा लापता 101 बालिकाओं को
कोरबा 16 दिसम्बर। किसी भी कारण से लापता बालक-बालिका और महिला-पुरुषों की खोजबीन के लिए गृह विभाग ने पुलिस को निर्देशित किया है। अकेले 101 बालिका और 36 बालकों को ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत पुलिस ने खोज निकाला। पुलिस की कोशिश से उन लोगों के चेहरे पर चमक वापस हुई जो अपने बच्चों के लापता होने से परेशान थे।
पुलिस के द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि वर्ष 2022 में माह नवंबर तक धारा 363 भादवि के अंतर्गत कुल 180 मामले दर्ज हुए ए जिसमे गुम हुए बालकों की संख्या 36, बालिकाओं की संख्या 134 है दर्ज प्रकरणों में से 29 बालक 101 बालिकाओं को बरामद करने में सफलता मिली है । वहीं बालिग गुम इंसान के कुल 575 प्रकरण पंजीबद्ध हुए है , जिनमे पुरुषों की संख्या 157 व महिलाओं की संख्या 428 है । दर्ज मामलों में से 114 पुरुष व 286 महिलाओं की बरामदगी की गई है ।