तनेरा: लगातार दूसरे दिन जंगली हाथियों ने धावा बोला, ग्रामीण दहशत में
कोरबा 29 नवंबर. जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पसान रेंज के तनेरा गांव में लगातार दूसरे दिन जंगली हाथियों ने धावा बोला। एक घर को तोड़ा। 15 हाथी गांव में घुसे। रतजगा कर रहे ग्रामीण। शाम 4 बजे गांव आये थे वनकर्मी। हाथियों से सावधान रहने, घर के सामने आग जलाकर रखने की सलाह देकर लौट गए। हाथियों को भगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा वन विभाग। ग्रामीण दहशत में।
याद रहे कि पसान रेंज में घूम रहे 43 हाथी तीन अलग-अलग झुंडों में है, जहां 22 की संख्या में एक दल तनेरा गांव के आस पास मंडरा रहा है, वहीं 18 हाथियों का दल जलके सर्किल के पनगंवा में मौजूद है जबकि चार हाथी घाघरा के आसपास विचरणरत है। इनमें से 22 हाथियों के दल ने सोमवार को आधी रात तनेरा गांव में पहुंचकर वहां के गौरेला बस्ती में पेड़ के नीचे बंधे मवेशियों पर हमला कर दिया। हाथियों का दल मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तनेरा गांव पहुंच गया है.