सड़क दुर्घटना में खलासी की मौत
कोरबा 26 नवम्बर। पोड़ी उपरोड़ा बांगों में सड़क हादसे में घायल खलासी युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मोत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजन झारखंड प्रांत के गृहग्राम के लिए रवाना हो गए। झारखण्ड के गढ़वा जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती निवासी आशीष कुमार पासवान उम्र 20 पिता बच्चन पासवान एक मालवाहक वाहन में खलासी के रूप में काम कर रहा था। कल एक अन्य वाहन के साथ हुई दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयाए जिसे उपचार के लिए बांगों थाना अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया था। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कोरबा जिला अस्पताल देर रात को रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि घायल खलासी युवक को रातों रात कोरबा जिला अस्पताल के लिए शासकीय एम्बुलेंस से रवाना किया गया। यहां उसे आज प्रात: 6.10 बजे लाये जाने पर जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में पदस्थ चिकित्सक ने उसे परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के आदेशानुसार अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने एक ओर जहां मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया वहीं दूसरी ओर दुर्घटना स्थल बांगों थाना अंतर्गत होने के कारण मर्ग डायरी बांगों पुलिस को रेफर किये जाने के तारतम्य में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। एनएच 130 बी पर वाहन की ठोकर से बाईक सवार जख्मी नेशनल हाईवे 130 बी पर गत रात्रि हुए हादसे में एक युवक जख्मी हो गया। वह बाईक पर सवार था जिसे भारी वाहन ने कुचल दिया। मध्य रात्रि के बाद यह हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खुटरीगढ़ चौराहे पर हुआ। नेशनल हाईवे का हिस्सा यहां से शुरू होता है। जिसके लिए चौराहे का निर्माण कराया गया है। बताया गया कि रात्रि को आवाजाही के दौरान भारी वाहन ने यहां पर एक सुनील चौहन को अपनी चपेट में ले लिया। युवक बाईक पर सवार था। बताया गया कि वह कामकाज निपटाने के बाद वह अपने घर जाने निकला था। तभी हादसा हुआ। यहां उपस्थित कुछ लोगों ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस 112 यहां पहुंची और पुलिस को कटघोरा के सरकारी अस्पताल भिजवाया। वहां पीडि़त का उपचार किया जा रहा है। इससे पहले एनएच पर कई जगह हादसे के बाद अध्ययन के साथ ब्लेकस्पाट हटाने की कार्रवाई की गई। हाल में ही जारी किये गये आंकड़ों में ज्ञात हुआ कि इस वर्ष जनवरी से नवंबर के दूसरे पखवाड़े तक हादसो में 245 लोगों की जान गई है।