स्कार्पियो को ईंट के सहारे खड़ा कर चोरों ने पार किए दो पहिए
कोरबा 23 नवम्बर। कोयलांचल गेवरा-दीपका लंबे अरसे तक कोयला और डीजल चोरी के नाम से बदनाम रहा है और इसे लेकर कई तरह की खबरें उजागर हुई है। दावा किया जा रहा है कि बड़े स्तर पर इस काम पर विराम लगा हुआ है लेकिन चोरों ने दूसरे तरीके अपना लिये हैं। वाहनों के पहिए उनके निशाने पर है। गेवरा-दीपका कालोनी में आवास के सामने खड़ी एक स्कार्पियो से दो पहिये पिछले रात पार कर दिए गए। इससे पहले भी घटनाएं हुई है। एसईसीएल में कार्यरत संदीप मानिकपुरी गेवरा.दीपका में परिवार के साथ निवासरत है। अपनी जरूरत के लिए स्कार्पियो वाहन रखा है। आवास के सामने इसे पार्क करने की व्यवस्था बनाई गई है।
बताया गया कि बीती रात कामकाज से लौटने के बाद वाहन को इसी स्थान पर रखा गया था। परिवार इस बात को लेकर बेखबर था कि अगले दिन वाहन किस हाल में मिलेगी। आज सुबह उनकी नींद खुली तो उन्होंने यथा स्थान पर स्कार्पियो तो पाया लेकिन वह सही सलामत नहीं थी। संदीप ने देखा कि वाहन के दो पहियों को चोरों ने पार कर दिया है। घटना को अंजाम देने के लिए कुख्यात किस्म के चोरों ने आसपास स्थित ईंटों का उपयोग जैक के तौर पर किया। मशक्कत के साथ दोनों पहिए निकाले और फरार हो गए। सुबह मानिकपुरी परिवार ने स्कार्पियो को इस स्थिति में देखा तो वे हतप्रभ रह गए। कालोनी में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन जिस हिस्से में चोरी हुई वह सुरक्षा के मामले में शून्य है। माना जा रहा है कि चोरों ने क्षेत्र का अध्ययन करने के साथ रणनीति बनाई होगी और इस पर काम किया होगा। पीडि़त पक्ष ने घटना को लेकर आसपास में पड़ताल की लेकिन नतीजे नहीं मिले। दीपका पुलिस को चोरी के इस सनसनीखेज मामले की जानकारी दी जा रही है ताकि शातिर चोरों का कुछ तो पता चले। जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी कालोनी क्षेत्र में इसी अंदाज में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिनमें अमरीक सिंहए मनोज महतोए मधु राजपूत और काजी की बोलेरो का टायर पार कर दिया गया। लोगों को चाहिए कि वे चोरी की घटनाओं से बचने के लिए वाहनों को अपने हिसाब से सुरक्षित करें। एसईसीएल कर्मियों की कार को निशाना बनाया गया औ चक्के पार कर दिए गए।