फर्जी दस्तावेज से नौकरी हसील करने वाले चार आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी, पुलिस पर लगा संरक्षण का आरोप
कोरबा 23 नवम्बर। फर्जी दस्तावेज तैयार करवा कर कोयला खदान में नौकरी प्राप्त करने वाले एसईसीएल के चार कामगारों के खिलाफ दीपका पुलिस एफआईआर तो जरूर दर्ज कर ली है। लेकिन उनकी गिरफ़्तारी भूल गयी है। अपराध दर्ज हुए 1 माह से अधिक का समय व्यतित हो गया है। लेकिन आरोपयिों की गिरफ्तारी अब नही हो सकी है। प्रार्थी ने दीपका पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जिले के पुलिस कप्तान से त्वरित कार्रवाई की गुहार लगायी है।
पुलिस कप्तान को प्रेषित पत्र में भदरापारा बालको निवासी आकाश दिव्या पिता स्व.कलेश्वर दिव्या ने उल्लेख किया है कि उसके द्वारा दीपका थाने में प्रथम सूचना दर्ज करायी गई थी। उसके पिता कलेश्वर के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बृज लाल, मनहरण लाल,मधुकर प्रसाद व अवधेश कुमार नामक व्यक्तियों ने एसईसीएल में सरकारी नौकरी प्राप्त कर ली है तथा एसईसीएल दीपका में लगातार ड्यूटी भी कर रहे है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर दीपका पुलिस एक्शन लेते हुए 18 अक्टूबर 2022 को उपरोक्त कर्मियों के खिलाफ भादवि की धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसका अपराध क्रमांक 0260/22 है। मामला को दर्ज हुए एक माह से अधिक का समय हो चुका है। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है। दीपका पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी में ढिलाई बरती जा रही है। आरोपियों का दीपका पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी पत्रक में दस्तखत करने के दौरान थाने के अंदर से मनहरण लाल भाग गया । इसमें उसके बेटे ने संयोग किया उस पर अपराध दर्ज होना चाहिए । प्रार्थी ने आरोप लगाया है। पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है। ताकि वे अपना अग्रिम जमानत करवा सके। पत्र में आरोपी ने यह भी उल्लेख किया है कि कोर्ट में जमानत का विरोध करने पर उसे अंजान व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है। जिससे उसे खतरा बना हुआ है। अत: मांग है कि मामले की जांच पुलिस कप्तान स्वयं करे अथवा किसी अधिकारी से जांच करवाकर आरोपियों को सजा दिलाई जा सके।