ऑनलाइन से लेकर हर तरह के सट्टे पर लगेगा ब्रेक
कोरबा 16 नवम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस अधिकारियों एवं जिले के दंडाधिकारी की ज्वाइंट मीटिंग के दौरान पिछले दिनों सख्त निर्देश दिया कि ऑनलाइन से लेकर किसी भी तरह के सट्टा, जुआ के साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर सख्ती से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर ऐसे मामलों में पूरी तरह से ब्रेक लगाया जाए।
इसी कड़ी में राजधानी के बाद ऊर्जाधानी कोरबा कोतवाली पुलिस ने अपने क्षेत्र में पूरी तरह से ब्रेक लगाने के लिए मुखबिरों का जाल बिछा दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर कोतवाल रूपक शर्मा ने बताया कि 20-20 वल्र्ड कप क्रिकेट का रोमांच समाप्त होने के बाद अब खेल सटोरियों एवं व्यावसायिक सटोरिये अलग.अलग एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाने एवं उस पर सट्टा लगवाने के लिए अपने.अपने तरीके से क्लाइंट खोजने लगे थे। इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने शहर क्षेत्र में मुखबिरों को लगा दिया है। यदि इस तरह के मामले में ऑनलाइन या अन्य माध्यमों से सट्टा खिलवाने या खेलने वाले पाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध 4क जुआ सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई तो होगी ही बल्कि इसके अलावे उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर लंबे समय के लिए जेल भी दाखिल कराया जाएगा। ऐसे हालात में सटोरियों को कोतवाली पुलिस की ओर से यह अल्टीमेटम दिया जाता है तो वे अपने कारोबार पर ब्रेक लगाएं या उनका जुलूस निकाले जाने से लेकर लंबे समय तक सलाखों में रहने की तैयारी भी कर लें। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस के कर्मी सादे वेश में भी चौक-चौराहों में गश्त करने के अलावा सटोरियों की नब्ज पकडऩे के लिए हमेशा चौकस रहेंगे।