हाथी प्रभावित 70 गांवों में लगाई स्ट्रीट लाइट

कोरबा 15 नवम्बर। पाली तानाखार के पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने सोमवार को कलेक्टर संजीव झा से मिलकर हाथी प्रभावित कटघोरा वन मंडल के ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 70 से अधिक गांव हाथी प्रभावित हैं। इन गांवों में स्ट्रीट लाइट की सुविधा होनी चाहिए। इसके अलावा टॉर्च और मशाल की व्यवस्था भी होगी।

पूर्व विधायक ने कहा कि लालपुर के पंडोपारा में हाथियों ने तीन मकानों को तोडऩे के साथ ही 4 मवेशियों को भी मार डाला। पंडो आदिवासी कच्चे मकानों में रहते हैं। क्षेत्र में हर घर में महुआ रखना आम बात है। हाथी इसी वजह से मकानों को तोड़ देते हैं। उनके मकानों को भी पक्का बनाया जाना चाहिए। वन अमले को पर्याप्त संसाधन मिलना चाहिए।

Spread the word