लापता नवविवाहिता दस्तेयाब कर की गई पति के हवाले

कोरबा 15 अक्टूबर। रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत केराकछार से लापता हुई नवविवाहिता हरियाणा से लौटकर मायके में दो दिन से चुपके से रह रही थी। जिसे विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस ने दस्तेयाब कर उसके पति के हवाले समझाईश देने के साथ ही कर दिया।

रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोरकोमा निवासी सीमा बाई चौहान उम्र 30 की शादी चौकी क्षेत्रांतर्गत ही ग्राम केराकछार में हुई थी। शादी के बाद वह अपने पति के यहां रहती थी। इस दौरान उसका अपने मायके ग्राम कोरकोमा आना-जाना लगा रहता था। विगत 5 अक्टूबर को शाम 5 बजे वह अचानक लापता हो गई। जिसके बाद इस मामले में उसके पति के द्वारा काफी खोजबीन किया गया। लेकिन जब वह नहीं मिली तो 8 अक्टूबर को रजगामार चौकी पहुंचकर उसके पति ने अपने पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट गुम इंसान क्रमांक 87/22 के तहत दर्ज करा दी। बताया जाता है कि ग्राम कोरकोमा निवासी एक अन्य नवविवाहिता शिवकुमारी बाई के विगत दिनों लापता होने के बाद इन दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी के द्वारा लगातार मुखबिरों के माध्यम से इन दोनों नवविवाहिताओं के लोकेशन के बारे में जानकारी लिया जाने लगा। जिसके परिणाम स्वरूप कल चौकी प्रभारी श्री जोगी को जानकारी मिली कि केराकछार ब्याह कर गई कोरकोमा निवासी युवती सीमा बाई चौहान हरियाणा प्रांत अपने परिवार के सदस्यों के साथ ससुराल वालों को बिना बताए चली गई थी। वह वापस लौटकर दो दिन से कोरकोमा मायके में रह रही थी। जिसके बाद चौकी प्रभारी ने उसे दस्तेयाब कर वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत समझाईश देते हुए उसके पति बिसाहूराम चौहान पिता राजाराम चौहान को सुपुर्द कर दिया।

Spread the word