लालपुर गांव में हाथियों ने तोड़े चार मकान, ग्रामीणों में दहशत

कोरबा 8 जुलाई। जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां के जंगल में बड़ी संख्या में हाथियों का दल घूम रहा है। यह दल लगातार ग्रामीणों के मकान व फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। गुरुवार तड़के जहां हाथियों के दल ने जटगा रेंज के बासिन सर्किल में एक ग्रामीण के घर के बाहर बंधे दो मवेशियों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था और एक अन्य को घायल कर दिया था। वहीं बीती रात यह दल केंदई रेंज के लालपुर गांव में पहुंचकर चार ग्रामीणों के घर को ढहा दिया। जिससे संबंधितों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जटगा क्षेत्र से आए 12 हाथी तथा परला में पहले से मौजूद 13 हाथियों का दल एक साथ मिल गए और आधी रात को गांव में प्रवेश कर भारी उत्पात मचाया। हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं।

Spread the word