इतवारी बाजार में मांस की कटिंग और प्रदर्शन से लोग परेशान
कोरबा 29 अप्रैल। नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शहर के इतवारी बाजार क्षेत्र में मांस की कटिंग और इसके लोथड़ों का प्रदर्शन सरेआम हो रहा है। इस रास्ते से गुजरने वाले लोग ऐसे नजारों से परेशान हैं। हैरानी इस बात की है कि आए दिन नगर निगम की टीम यहां पहुंचती है लेकिन ऐसे मामलों में कार्रवाई क्यों नहीं करती।
साप्ताहिक और अन्य दिवस पर यहां बाजार की व्यवस्था है। जन सामान्य अपनी जरूरत के लिए सब्जी और दूसरे सामान लेने के लिए इस बाजार में पहुंचते हैं। ऐसे लोगों की संख्या हजारों में होती है। एक हिस्से में मांसाहार की बिक्री की जा रही है। सबसे खतरनाक चीज यह है कि संबंधित वर्ग मौके पर ही जीव.जंतुओं की कटिंग करने के साथ उन्हें उसी परिसर में इस तरह से डिस्प्ले करता है मानो किसी खास चीज के लिए यह सब हो रहा है। स्लाटर हाउस बनाने के बाद भी इस तरह की हरकतें हैरानी का विषय है। इसी क्षेत्र से आम लोगों का आना-जाना होता है। लोग बताते हैं कि एक तो नजारा काफी विकृत होता है और मौके से उठने वाली दुर्गंध वातावरण को प्रदूषित करती है। अपने स्तर पर इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए प्रयास किये गए लेकिन कोई असर नहीं हुआ। जागरूक लोगों को भी इस बारे में मालूम है कि खून.खराबे से लेकर मांस का सार्वजनिक प्रदर्शन किसी भी क्षेत्र में नहीं किया जा सकता। ऐसे मामलों में संबंधितों पर कार्रवाई करने के प्रावधान हैं लेकिन इतवारी बाजार क्षेत्र में यह सब कैसे चल रहा है यह समझ से परे है।