उपभोक्तओं को देते थे कम गैस, खाद्य विभाग ने जप्त किये 294 सिलेंडर

कोरबा 23 फरवरी। शहर के मानिकपुर स्थित भारत गैस एजेंसी से जिला खाद्य विभाग ने 294 गैस सिलेंडर जब्त किया है। डिलिवरी के दौरान उपभोक्तओं को कम तौल के सिलेंडर देने की शिकायत पर विभाग ने कार्रवाई की है। खाद्य विभाग की ओर से नियमित निरीक्षण नहीं करने के कारण एजेंसी संचालकों में बिना तौल के सिलेंडर देने का मनोबल बढ़ गया है। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद अब विभाग में जागरूकत आई है।

गैसे सिलेंडर डिलीवरी के नाम पर दोहरा खेल चल रहा है। उपभोक्ताओं को सुविधा का सब्जबाग दिखाकर बिना तौले सिलेंडर दिया जा रहा है। नियमानुसार डिलीवरी समय वाहन तौल यंत्र का होना आवश्यक है, ताकि उपभोक्ता द्वारा तौल की मांग किए जाने उन्हे संतुष्ट किया जा सके। जिले भर में अलग-अगल स्थानों में 20 से भी अधिक गैस एजेसिंया संचालित हैं। कम तौल की जानकारी होने के बावजूद खाद्य विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती। विभाग द्वारा सक्रियता के साथ कार्रवाई की जाती तो उपभोक्ताओं को शिकायत की नौबत नहीं आती। यहां बताना होगा कि कम तौल के गैस डिलिवरी के लिए जिल भर में गिरोह का काम कर रहे हैं। भारत गैस एजेंसी से जब्त किए किए गए सिलेंडर में दो से ढाई किलो की कमी पाई गई है। एजेंसी में तौल यंत्र नहीं रखा जाता है। सिलेंडर लिए पहुंचने वाले उपभोक्ताओं की ओर से तौल की मांग किए जाने पर यंत्र को सुधार के लिए देने का बहाना बना कर टाल दिया जाता है। डिलीवरी के लिए पहुंचने के दौरान भी यही बहाना बनाया जाता है। शहर के बजाए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से कम तौल की अधिक ठगी की जा रही।

घर पहुंच गैस सिलेंडर सुविधा लेने वाले उपभोक्ताओं को तौल के साथ सिलेंडर पाने का अधिकार है। इसी तरह प्लांट से सिलेंडर लोड करने के पहले तौलने का निमय है। इसी तरह गोदाम में उतारे जाने के दौरान भी तौल का प्रावधान है। सिलेंडर का वजन कराने में अक्सर लोग संकोच करते हैं। इसी का लाभ उठाकर डिलीवरी करने वाले कम तौल का सिलेंडर थमाने में पीछे नहीं रहते।

Spread the word