स्व.हीरासिंह की प्रतिमा तोड़े जाने पर कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफतारी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

कोरबा 23 फरवरी। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गोंगपा के संस्थापक सदस्य व पूर्व विधायक स्व हीरासिंह मरकाम की प्रतिमा को तोड़ने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने ब्लाक, जिला व राज्य स्तर पर प्रदर्शन किया। साथ ही ज्ञापन सौंपते हुए घटना के आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पार्टी ने निष्पक्ष जांच कर राजद्रोह, धर्म और मूलवंश के विरूद्ध अपराध, निर्माण गिराने से संबंधित अपराध दर्ज करने की मांग रखी।

गुरसियां में स्थापित स्व हीरासिंह मरकाम की प्रतिमा 17 फरवरी को अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिया था। घटना की जानकारी मिलते एसडीएम, एसडीओपी व बांगो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और गोंगपा कार्यकर्ताओं को जल्द ही आरोपितों को पकड़ने का आश्वासन देते हुए अपराध पंजीबद्ध किया था। घटना के बाद कार्यकर्ताओं में नाराजगी व्याप्त हो गई थी और उन्होंने स्थल पर धरना शुरू कर दिया था। बाद में बैठक कर प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया। मंगलवार को गोंडवाना समग्र विकास आंदोलन के तहत गोंगपा के सभी विंग गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन, गोंगपा युवा मोर्चा, गोंडवाना मातृ शक्ति संघ, गोंडवाना महासभा के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक, जिला व राज्य स्तर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। कोरबा जिला मुख्यालय में कलेक्टर कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ ही दीपका, पोड़ी उपरोड़ा, कटघोरा, हरदीबाजार व अन्य क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने एकजूट होकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री व कलेक्टर को प्रतिलिपि सौंपी। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि स्व हीरा सिंह को उनके सामाजिक आंदोलनों और समाज सुधार कार्यो के लिए गोंडवाना रत्न तथा लाइफ टाइम अचीवमेंट से भारत सरकार ने सम्मानित किया है। उनकी प्रतिमा 10 फरवरी को सामाजिक रूढ़ि व परंपरा अनुसार स्थापित किया गया। इसे असामाजिक तत्वों ने दुर्भावना पूर्वक तोड़ दिया। इससे समाज के लोगों में असंतोष व्याप्त है। मामले में अपराध दर्ज किया गया हैए पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होना पुलिस की निष्क्रियता दर्शाता है। इस घटना की गोंगपा निंदा करती है।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि मामले में केवल धारा 295 क, लगाई है। जबकि धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की धारा 153 क, धर्म और मूलवंश के विरूद्ध अपराध धारा 124 क, राजद्रोह 427, लोक संपति को क्षति धारा 288 निर्माण गिराने संबंधित धारा जोड़ कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए। इस मौके पर गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम, राष्ट्रीय महासचिव श्यामसिंह मरकाम, संगठन मंत्री कुलदीप सिंह मरकाम, ईश्वर सिंह, प्रभा पोर्ते, अनुप मरावी, गणेश कुमार उइके, रजनीश मरावी, बसंत कोराम, गुलाब सिंह पोर्ते, प्रकाश कोर्राम, देव मरकाम, जीएसयू रामप्यारी ध्रुव, धरम कंवर, पीली बाइ, पंकज कंवर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा। वहीं पाली मे अनिल मरावी प्रदेश सचिव युवा मोर्चा, जगत नेताम, पोड़ी उपरोड़ा गणेश मरपच्ची, गिरजाशंकर कोराम, शिवराम मरकाम, रामेश्वर कुर्रे, हरदीबाजार दीपका में गणेश उइके,अनुप मरावी, ईश्वर आरमेशन समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

Spread the word