देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें
*सोमवार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष,पंचमी वि. सं. 2078 तद्नुसार 21 फरवरी 2022*
*देश में आज- कमल दुबे*
• राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द विशाखापत्तनम में नौसेना के बेड़े की समीक्षा और फ्लाई-पास्ट का निरीक्षण करेंगे।
• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान की उपस्थिति में राष्ट्रपति एक विशेष फर्स्ट डे कवर और स्मृति डाक टिकट करेंगे जारी।
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2022 के बाद महाराष्ट्र के हितधारकों, उद्योग और व्यापार से जुड़े प्रतिनिधियों, बड़े करदाताओं और चुनिंदा प्रोफेशनल्स के साथ मुंबई में सुबह 10.30 बजे करेंगी बातचीत।
• शिक्षा मंत्रालय केंद्रीय बजट 2022 की घोषणाओं के कार्यान्वयन पर विचार-मंथन वेबिनार करेगा आयोजित।
• शिक्षा मंत्रालय, जनजातीय मामलों का मंत्रालय और यूनेस्को के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली में सुबह 10:30 बजे “बहुभाषी शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग: चुनौतियां और अवसर” विषय के साथ मनाएगा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस।
• नई दिल्ली में शाम 5:45 बजे एकम भारतम समारोह के हिस्से के रूप में म्यूजिक स्ट्रीमिंग चैनलों पर वंदे भारतम साउंडट्रैक किया जायेगा जारी।
• वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंफाल पूर्वी जिले के लुवांगसांगबाम खेल परिसर मैदान में एक चुनावी रैली को करेंगे संबोधित।
• पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी इम्फाल के पैलेस गेट पर हफ्ता कांगजीबंग मैदान में एक चुनावी रैली को करेंगे संबोधित।
• उच्चतम न्यायालय कक्षा 10, 12 के छात्रों के लिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के बजाय बोर्ड परीक्षा में वैकल्पिक मूल्यांकन की मांग करने वाली याचिका पर करेगा सुनवाई।
• दिल्ली उच्च न्यायालय दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डीएमआरसी के विरुद्ध 4,600 करोड़ रुपये से अधिक के आर्बिट्रल अवार्ड से संबंधित चल रही निष्पादन कार्यवाही में दायर याचिका पर करेगा सुनवाई।
• कर्नाटक उच्च न्यायालय ‘हिजाब’ विवाद को लेकर याचिका पर सुनवाई रखेगा जारी, विवादास्पद मुद्दा पूरे राज्य में थमने का नाम नहीं ले रहा।
• केरल उच्च न्यायालय कोच्चि पॉक्सो मामले की आरोपी अंजलि रीमा देव, होटल नंबर 18 के मालिक रॉय वलयत और साथी सैजू थंकाचन की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर करेगा विचार।
• गौहाटी उच्च न्यायालय फिजिकल सुनवाई फिर से करेगा शुरू।
• गोवा में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए सभी विद्यालयों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ नियमित फिजिकल कक्षाएं फिर से होंगी शुरू।
• गुजरात सरकार छात्रों के लिए आज से ऑनलाइन कक्षाओं को करेगी बंद, ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन होगा शुरू।
• महिला कबड्डी खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल देश भर के विभिन्न राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों और गैर-साई केंद्रों पर होगा शुरू।
• ऑस्ट्रेलिया टीका लगवा चुके सभी वीजाधारकों के लिए पूरी तरह से फिर से खोलेगा सीमायें।
• अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729