कोरबा 25 सितंबर। जिले के कुदमुरा रेंज के गांव में लगातार उत्पात मचाकर वन विभाग तथा ग्रामीणों के नाको में दम कर देने वाले 10 हाथियों का समूह शुक्रवार की रात मांडनदी पार कर धरमजयगढ़ चला गया।

धरमजयगढ़ क्षेत्र की ओर कूच करने से पहले हाथियों ने रास्ते में कई किसानों की फसल रौंद दी। इससे पहले हाथियों का दल कल लबेद सर्किल के एलोंग के जंगल में मौजूद था। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रात होते ही हाथियों ने जंगल से निकालना शुरू किया और धीरे.धीरे आगे बढ़ नदी को पार करने के बाद पड़ोसी रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के परिक्षेत्र में हाथियों ने यहां जाने से पहले रास्ते में बड़ी मात्रा में फसल रौंद दिया। आज सुबह वन विभाग का अमला हाथी पीड़ित गांवों में पहुंचा और रात में उत्पात के जरिये किये गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। हाथियों के धरमजयगढ़ जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों व वन अमले ने राहत की सांस ली है।

Spread the word