मेडिकल संबंधी निःशुल्क कौशल प्रशिक्षणः रायपुर के लाईवलीहुड कॉलेज ने मंगाए आवेदन

दसवीं-बारहवीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर, ऑन द जॉब होगी ट्रेनिंग

कोरबा 6 सितंबर। जिले के दसवी तथा बारहवीं पास युवाओं को मेडिकल संबंधी निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा मौका सामने है। रायपुर मेडिकल कॉलेज में ऑन द जॉब ट्रेनिंग के लिए ऐसे योग्य युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन लाईवलीहुड कॉलेज रायपुर में जमा किए जा सकते हैं। चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क में तय पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। चयनित युवाओं को मेडिकल लैब टेक्निशियन, एमरजेंसी टेक्निशियन, जनरल ड्युटी टेक्निशियन, होम हैल्थ ऐड आदि पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के तहत तय स्तरों का प्रशिक्षण मिलेगा।

लाईवलीहुड कॉलेज, रायपुर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन प्रशिक्षण के लिए 12वी पास उम्मीदवार पात्र होंगे। इसी प्रकार इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन प्रशिक्षण के लिए 12वी पास, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट प्रशिक्षण के लिए 10वीं पास और होम हेल्थ एड प्रशिक्षण के लिए 10 वीं पास तथा लैब टेक्निशियन प्रशिक्षण के लिए 12वीं पास उम्मीदवारों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी ऑन द जॉब ट्रेनिंग मेडिकल कॉलेज रायपुर से करायी जाएगी। इन कोर्स के लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा है। जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज रायपुर की सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि संबंधित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले 18 से 45 वर्ष तक के आयु वाले इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जोरा एवं खम्हारडीह में आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु फोन नं. 0771-2443066, 0771-2281881 मोबाईल नम्बर-9399791163, 9109321845 में संपर्क कर सकते है।

Spread the word