DMF मद से हुए कार्यों के भुगतान को लेकर ठेकेदार ने दिया धरना, कलेक्ट्रेट में हड़कम्प

कोरबा 1 सितम्बर। जिला खनिज न्यास में हुए कार्यों का कोरबा जिले में एक ठेकेदार को 03 साल से भुगतान लंबित है। ठेकेदार को भुगतान को लेकर मंगलवार को खनिज न्यास के नोडल अधिकारी के कार्यालय के सामने धरना देना पड़ा। करतला जनपद पंचायत क्षेत्र में हुए पुल निर्माण कार्य में सामग्री की आपूर्ति करने वाले इस ठेकेदार को भुगतान के लिए सालों से दौड़ाया जा रहा है।

जनाकारी के अनुसार कोरबा के कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब यहाँ पदस्थ डिप्टी कलेक्टर भरोसा राम ठाकुर के कार्यालय के दरवाजे के बाहर ठेकेदार नटवर शर्मा धरने पर बैठ गए। डिप्टी कलेक्टर भरोसा राम ठाकुर जिला खनिज न्यास के नोडल अधिकारी भी हैं। नटवर शर्मा आज उनसे मिलने पहुंचे और करतला जनपद में DMF के मद से हुए कार्यों के भुगतान के बारे में पूछा, इस पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। नटवर शर्मा नोडल अधिकारी से पहले भी मिल चुके थे और उन्हें जानकारी दे चुके थे कि जनपद पंचायत से उन्हें 10 लाख रुपयों का भुगतान लेना बाकी है। इस बात को लेकर नटवर की भरोसा राम ठाकुर से बहस हुई और इसके बाद वह अधिकारी के कार्यालय के दरवाजे के सामने धरने पर बैठ गया।

कलेक्टर के कक्ष के पास ही जिला खनिज न्यास के कार्यालय के सामने ठेकेदार द्वारा धरने पर बैठ जाने की खबर पूरे कलेक्ट्रेट में फ़ैल गई। आनन-फानन में यहाँ सिटी मजिस्ट्रेट हरिशंकर पैकरा पुलिस बल के साथ पहुंचे और नटवर शर्मा को उठाने का प्रयास करने लगे, मगर नटवर शर्मा इस बात पर अड़े रहे कि उन्हें यह बताया जाये कि उनका भुगतान कब तक किया जायेगा। काफी देर तक मान-मनौव्वल के बाद नटवर शर्मा यहाँ से उठे और सिटी मजिस्ट्रेट के साथ उनके कार्यालय गए।

मामला तीन वर्ष पूर्व का है, भाजपा के करतला मंडल अध्यक्ष और ठेकेदार नटवर शर्मा ने ग्राम पंचायत करतला, केराकछार, सेन्द्रिपाली व डोगआमा में खनिज न्यास मद से निर्माण कार्य करने के लिए गिट्टी, छड़ और सीमेंट प्रदाय किया था। जिसका भुगतान लगभग 10 लाख रुपए था और नटवर शर्मा को तीन साल बाद भी रकम नहीं मिली है। कर्जदारों से तंग आकर नटवर शर्मा को डीएमएफ के अधिकारी के केबिन के गेट पर बैठना पड़ा। नटवर शर्मा ने बताया कि करतला जनपद पंचायत में खनिज न्यास मद से हुए कार्यों का 01 करोड़ 38 लाख 56 हजार रूपये का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। इस बीच पूर्व कलेक्टर का तबादला भी हो गया और खनिज न्यास के नोडल अधिकारी भी बदल गए हैं।

Spread the word