लोको रनिंग परिवार ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एसोसिएशन के नेतृत्व में दिया धरना
कोरबा 18 अगस्त। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ , सोसिएशन के नेतृत्व में लोको रनिंग परिवार ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान 9 सूत्रीय मांगों को लेकर स्टॉफ ने स्टेशन के प्लेटफार्म पर विरोध प्रदर्शन किया।
लोको रनिंग परिवार के परमानंद ने बताया कि केजीएस, एलजेकेआर में जीवन यापन के जरुरी संसाधन उपलब्ध कराए जाने, कोरबा में माइलेज संशोधन व सीडिंग में सुविधाएं उपलब्ध करायी जाने, आवास, बाजार, चिकित्सा व शिक्षा सुविधा का विस्तार किए जाने, एनडीए का सीलिंग बंद कराने, खोंगसरा में मेल एक्सप्रेस व लजकुरा में किसी सवारी गाड़ी का ठहराव दें, लजकुरा से 3 किलोमीटर दूर बीआरजेएन लॉबी है, उसके लिए सुविधा दी जाए, सुविधाविहीन स्थान पर अनावश्यक क्रू लॉबी खोलना बंद किया जाए, खर्च में कटौती के नाम पर रनिंग स्टाफ को प्रताड़ित करना बंद किया जाए, देश में सर्वाधिक लदान लक्ष्य प्रदान करने वाले मंडल के लोको रनिंग परिवार के साथ अमानवीय बर्ताव बंद हो इन सभी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस आंदोलन में एचएस सिंह, बीबी सिंह, एमके भारद्वाज, लक्षमण, निलेश, अंकित, पीआर श्रीवास, विकास व अन्य शामिल रहे।