अवैध उत्खनन व ईंट परिवहन पोकलेन समेत 8 ट्रैक्टर जब्त
कोरबा 13 जून। प्रशासन की संयुक्त टीम ने कटघोरा, दीपका, कुसमुंडा, दर्री में मुरूम के अवैध उत्खनन व ईंट के परिवहन पर कार्रवाई की है। एक पोकलेन समेत 8 ट्रैक्टर जब्त किया है। लंबे समय बाद संयुक्त टीम ने एक साथ कार्रवाई की है। कटघोरा तहसीलदार रोहित साहू के नेतृत्व में 5 ट्रैक्टर को मुरूम के अवैध उत्खनन व परिवहन करते पकड़ा है।
इन वाहनों की जब्ती कर कटघोरा थाना के सुपुर्द कर दिया गया। इसी तरह दीपका के नायब तहसीलदार शशिभूषण सोनी ने ईंट के अवैध परिवहन व उत्खनन पर 3 ट्रैक्टर, कुसमुंडा में दो ट्रैक्टर को रेत के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की है। दर्री के तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने रेत के अवैध परिवहन पर दो ट्रैक्टर व हरदीबाजार के नायब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने एक ट्रैक्टर को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा है। टीम में राजस्व व खनिज विभाग के अफसर व कर्मी भी थे। अभी भी रेत का अवैध उत्खनन करने की शिकायत मिल रही है। ईंट-भट्ठे पर तो किसी का ध्यान भी नहीं है। बिना लाइसेंस के ईंट निर्माण चल रहा है।