गायत्री परिवार का चलित यज्ञ रथ करेगा गली-मोहल्लों को सेनेटाइज


कोरबा 26 मई। अखिल विश्व गयत्रिपरिवर शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी के इस कठिन समय मे वेद-गं्रथों में बताई गई आधात्मिक विधि द्वारा हवन के माध्यम से वातावरण परिष्करण जो आज विज्ञान सम्मत भी है लगातार किया जा रहा है। यज्ञ धूम्र से सेनेटाइजेशन का सहज सरल कार्य अब चलित यज्ञ रथ द्वारा शहर की हर कालोनी गली मोहल्लों में करने का संकल्प कर गायत्री परिजन ऑटो ठेलो रिक्शो में हवनकुंड औषधि मिश्रित सामग्री घी लेकर हवनकुंड में आहुतियां डालते हुए निकलेंगे।

यह जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के प्रवक्ता ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के शोध संस्थान ब्रम्हवर्चस्व के निर्देश पर हवन सामग्री बनाई गई है। जिसमें प्रायोगिक तत्व में आसपास के वातावरण की शुद्धि तथा इम्यूनिटी बढ़ाने विशेष हवन सामग्री में उपयोग किए गए पदार्थ के नाम इस प्रकार है।अगर, तगर, गिलोय, तुलसी, जटामासी, हाऊ बेर,नीम की पत्ती, नीम की छाल, कालमेध, जायफल, जावित्री, आज्ञा घास, कड़वीबच, नागरमोथा, सुगंध बाला, लौंग, भिमसेनी कपूर, देवदारू, शीतल चीनी, सफेद चंदन, दारू हल्दी इन को बराबर मात्रा में लेकर पीस लेते है। इस हवन सामग्री को गाय के घी में मिलाकर जब हवनकुंड की अग्नि में समर्पित किया जाता है। औषधि युक्त धूम्र से जहां तक यज्ञ का धुआं जाता है हवा में व्याप्त सभी रोग के कीटाणु नष्ट हो जाते है। ब्रम्हवर्चस्व शोध संस्थान शांतिकुंज हरिद्वार के इस शोध को जिसमे रोग के कीटाणु नष्ट करने व हमारे आसपास की हवा में आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने की ताकत है को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से भी स्वीकृति प्राप्त हुई है। 26मई को हुए गृहे गृहे गायत्री यज्ञ के करोड़ो घरों में हुए व्यक्तिगत हवन के पश्चात कोरबा गायत्री परिवार द्वारा गायत्री प्रज्ञापीठ सीएसईबी कालोनी से चलित यज्ञ रथ का प्रारम्भ किया जा रहा है। यह रथ एक ऑटो के रूप में होगा जिसमें हवन कुंड में औषधियुक्त हवन सामग्री, घी व दानपात्र की व्यवस्था की गई है सभी कालोनी के घरों के सामने से यह गाड़ी निकलेगी। हर व्यक्ति इसमें उपलब्ध सामग्री से अपनी आहुति समर्पित कर सकते हैं। व्यक्ति अपने घर से हवन सामग्री घी आदि ले कर भी हवन कर सकते है या भेंट दे सकते है। यह हवन पूर्णतःनिशुल्क है। शहरवासियो से निवेदन है कि जब भी यह चलित यज्ञरथ आपके मुहल्ले-कालोनी में आये कुछ आहुतियां अवश्य डालें। आपकी एक आहुति भी वातावरण परिशोधन, ऑक्सीजन व्रद्धि व कोरोना काल के इस कठिनतम समय में हम सब को सुरक्षित रखने में सहयोग करेगी।

Spread the word