चक्रवाती तूफानः पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के सीमावर्ती गांवों को किया सतर्क
कोरबा 26 मई। बंगाल की खाड़ी से उठे भीषण चक्रवाती तूफान यास के आज ओड़िसा में समुद्री तट से टकराने के बाद छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने की संभावना है। इसका सर्वाधिक असर सरगुजा संभाग के बलरामपुर,अंबिकापुर एवं जशपुर पर पड़ेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जब ये चक्रवाती तूफान छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगा, इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी। इतना ही नहीं चक्रवात का असर 26, 27 एवं 28 मई तक रहेगा। इन दिनों में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इसका असर कोरबा जिले में भी पड़ सकता है। खासकर पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के सरगुजा संभाग से सटे सीमावर्ती गांवों में ज्यादा संभावना है। इसे लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है, वहीं प्रशासनिक अमले को भी तैयार रहने को कहा है।