कोयला कामगारों ने काली पट्टी लगाकर किया कार्य
कोरबा 26 मई। केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ संयुक्त श्रम संगठनों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत आज खदान क्षेत्र व क्वारियों में काली पट्टी लगाकर नारेबाजी करते हुए कार्य किया। संयुक्त मोर्चा के दिपेश मिश्रा, धर्माराव, विश्वास, सुरेंद्र मिश्रा के द्वारा वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिये गये थे।
ज्ञातब्य है कि श्रम संगठनों के द्वारा लगातार केंद्र सरकार की श्रमनीति के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। लॉकडाउन के चलते श्रम संगठनों को दूरी बनाकर आंदोलन करने का निर्णय लेना पड़ा है। इसके पहले भी सभी सीजीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किये गये थे। आज मानिकपुर खदान क्षेत्र में मोहन सिंह प्रधान, राजू श्रीवास्तव, जेके ठाकुर, भैरव सिंह, लेखराम अजय, चांदराम बंजारे, सीयाराम के नेतृत्व में कामगारों ने काली पट्टी लगाकर कार्य किया। इसी तरह जीएम ऑफिस, केंद्रीय कर्मशाला, सेंट्रल स्टोर, फील्टर प्लांट में सुभाष सिंह, अनुप सरकार, मनहरण पटेल, राजेश पाण्डेय, एनके साव, भागवत साहू, डीबी सिंह, एसके प्रसाद, सुबोध सागर, अरविंद चंद्रा, मनोज श्रीवास के नेतृत्व में काली पट्टी लगाकर कार्य किया गया। कुसमुण्डा क्षेत्र में भी आज काली पट्टी लागकर काम करते रहे। यहां पर मदन सिंह, विजय झा, एसएन राव, सुगना बर्मन, हर्षवर्धन शर्मा, सौजीजान, बीडी महंत के नेतृत्व में कर्मचारी सक्रिय रहे।