ओपन थियेटर में फिर होने लगे ठेले-गुमटियों का कारोबार

कोरबा 23 फरवरी। नगर पालिका निगम के द्वारा ओपन थिएटर घंटाघर क्षेत्र में जहां पर आरक्षित क्षेत्र का बोर्ड लगाया गया है वहां पर फिर से ठेले, गुमटियों के साथ कारोबारी पहुंच गए हैं। उनका तर्क है कि गढ़ कलेवा की नई जगह पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं तो हम क्या करें।
एक सप्ताह पहले ही निगम की ओर से कार्रवाई करते हुए ओपन थिएटर क्षेत्र से ऐसे सभी कारोबारी को हटा दिया गया और उन्हें कहा गया कि वे गढ़ कलेवा में ही अपना कामधाम करें। यहां पर 200 दुकानों का निर्माण करने की योजना नगर पालिका निगम की ओर से बनाई गई है। इससे पहले ही गढ़ कलेवा को विकसित करने के नाम पर निगम की ओर से लगभग 30 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इन सबके बावजूद ओपन थिएटर क्षेत्र में ठेले का संचालन तो होता ही रहा और फिर मुख्य मार्ग के आसपास भी इस प्रकार के नमूने देखने को मिलते रहे। आवागमन में समस्या पैदा होने के कारण नगर निगम ने इस प्रकार के सभी ठेले घूमतियों को गढ़ कलेवा शिफ्ट कर दिया। एक तरह से इसे निगम को चुनौती देने वाला कदम माना जा रहा है।