तीसरे चरण के मतदान में सुबह से पोलिंग बूथ पर उमड़े मतदाता, 443 केंद्र में किये सुरक्षा

कोरबा 23 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए रविवार को कोरबा जिले के पाली और कटघोरा विकासखंड में मतदान संपन्न हो रहा है। लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह रहा। 443 मतदान केदो में सुबह से मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली। किसी भी प्रकार की घटना ना हो, इसके लिए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध यहां पर किए गए।
कोरबा जिले में तीन चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराय जा रहे हैं, जिसका आज 23 फरवरी को तीसरा और अंतिम चरण रहा । पाली और कटघोरा विकासखंड में निवासरत ग्रामीण मतदाता इस चुनाव में वोट डालने के लिए अधिकृत रहे। दोनों विकासखंड में ऐसे मतदाताओं की संख्या 2 लाख 80000 बताई गई है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए। शनिवार को दोनों विकासखंड मुख्यालय से इन क्षेत्रों के लिए बनाए गए मतदान बूथ के लिए 1500 कर्मचारियों की टीम रवाना की गई। 29 सेक्टर में विभाजित किए गए मतदान केदो मैं सबसे ज्यादा संख्या सामान्य पोलिंग बूथ के हैं जबकि इसके बाद संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी के पोलिंग बूथ शामिल हैं। 5 वर्ष के लिए अपने जनप्रतिनिधि चुने जाने हेतु लोगों ने गंभीरता दिखाई और शायद इसी का नतीजा रहा की इन दोनों विकासखंड के अधिकांश पोलिंग बूथ में सुबह से ही मतदान करने को लेकर लोगों की अच्छी खासी संख्या मौजूद रही। इनमें कामकाजी के साथ-साथ दूसरे वर्ग के मतदाता शामिल थे जो जल्द से जल्द अपना काम निपटाने के साथ यहां से जाने को उतावले थे। पहले के दो चरण में संपन्न चुनाव में महिला मतदाताओं ने जिस प्रकार से उत्साह का प्रदर्शन किया, वही स्थिति अंतिम चरण के मतदान में भी दिखाई दी। विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी और प्रशासन के ऑब्जर्वर द्वारा करने के साथ स्थिति पर नजर रखे रहे।
बसंत पंचमी के बाद मौसम ने करवट ली है और दिन के तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज होने से वातावरण बदला बदला नजर आ रहा है। हालांकि’ पूर्वी हवाओं के कारण नमी कायम है। दूसरी और मतदान केदो में मतदाताओं को धूप से बचाए रखने के लिए छाया की पर्याप्त व्यवस्था की गई। इसके अलावा पीने के पानी का प्रबंध भी यहां पर किया गया। बताया गया कि ग्राम पंचायत को अपने क्षेत्र में बनाए गए मतदान केदो में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश पहले से ही दिए गए थे। निर्वाचन से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से लिया जाता है और ऐसे मामलों में धनराशि का विकल्प भी मिलता है।
कोरबा करतला और पौड़ी उपरोड़ा विकासखंड में दो चरण के चुनाव संपन्न हो गए हैं और वहां के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। तीसरे चरण के चुनाव आज दोपहर 3.00 बजे तक पूरे होंगे और इसके 2 घंटे बाद मतगणना शुरू होगी। संभावना बताई जा रही है कि पंच, सरपंच और जनपद सदस्य के मत की गिनती अगले कुछ घंटे में पूरी हो जाएगी जबकि जिला पंचायत सदस्यों के नतीजे के लिए इंतजार करना होगा। समग्र परिणाम किस प्रकार से आते हैं, इस आधार पर दो जनपद और जिला पंचायत की तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी।