श्रद्धालुओं की मौत से कलमीडुग्गू इलाके में पसरा सन्नाटा, शव आने की प्रतीक्षा

कोरबा 16 फरवरी। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान से पहले मैजा मिर्जापुर हाईवे पर बस के साथ बोलेरो की भिड़ंत में 8 श्रद्धालुओं की मौत से दर्री के कलमीडुग्गू इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।
यहां भाजपा की जीत हुई है लेकिन इसका जश्न गायब है। मृतकों के परिजन सहित आसपास के लोग प्रयागराज से शव आने की प्रतीक्षा कर रहे है। सोमवार की सुबह अंतिम संस्कार होगा। पिछली मध्यरात्री मिर्जापुर हाईवे पर हुए हादसे में कलमीडुग्गू क्षेत्र के 8 लोगों की मौत हो गयी। ये सभी नजदीकी रिश्तेदार थे। उक्त हादसे में संतोष, शिवा, गंगादास, राजू, भागीरथी, सौरभ, सोमनाथ की दर्दनाक मौत हो गयी। ये सभी निजी बोलेरो में प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे और वहां पहुंच भी नहीं पाये थे। इससे पहले हादसा हो गया। हादसे को लेकर जब यहां जानकारी पहुंची तो सबकुछ शांत हो गया।
बताया गया कि यहां से भाजपा की राधा महंत की जीत हुई लेकिन हादसे के दर्द ने किसी को भी जश्न मनाने के लायक नहीं छोड़ा अब तक की सूचना के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव रवाना किये गये है जो देर रात यहां पहुंचेंगे। कल सुबह मृतकों का अंतिम संस्कार किया जायेगा। इससे पहले जिले के जनप्रतिनिधियों और जन सामान्य ने कलमीडुग्गू पहुंचकर मृतकों के परिवार से भेंटकर उन्हें ढांढस बंधाया।