बिना थंब लगाए चांवल ले जाने से मना करने पर पंच ने सरपंच को पिटा

बिलासपुर। कोपरा के राशन दुकान में सरपंच के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गांव का एक पंच बिना थंब लगाए चावल लेना चाहता था। मना करने पर दो लोगों ने मिलकर सरपंच की पिटाई कर दी। सरपंच ने हिर्री थाने में इसकी शिकायत की है।

मिली जानकारी के अनुसार अश्विनी सूर्यवंशी ग्राम पंचायत का सरपंच है। गांव में राशन दुकान का संचालन पंचायत ही कर रही है। पीड़ित हमेशा की तरह कल 23.08.2024 को शाम करीबन 6.30 बजे पंचायत भवन के बरामदा में बैठकर उचित मुल्य की दुकान में राशन बटवा रहा था। उसी समय गांव के दुर्गेश यादव एवं विष्णु यादव राशन दुकान पहुंचे। दुर्गेश यादव बिना अंगूठा लगाये चांवल ले जा रहा था। जब सरपंच ने बिना अंगूठा लगाये चांवल ले जाने पर आपत्ति की तो दुर्गेश यादव ने तुम कौन होते हो मना करने वाला कहते हुए अश्लील गाली गलौच की। दुर्गेश यादव द्वारा पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए हांथ में रखे बांस के डंडे से तथा विष्णु यादव द्वारा हांथ मुक्का से मारपीट की गई। मारपीट की इस घटना में सरपंच के सिर, मुंह, गाल में चोट लगी है। मारपीट होते देख सरपंच का लड़का अर्जुन सूर्यवंशी ने बीच बचाव किया। घटना के वक्त मौके पर दीपक यादव, प्रदीप सूर्यवंशी समेत कई लोग उपस्थित थे। सरपंच के रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 115 (2), 296, 35(5), 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Spread the word