यह RSS है, वायनाड में पीड़ितों की जान बचाते स्वयंसेवक ने किया अपना प्राण न्योछावर
वायनाड। केरल के वायनाड में आई भीषण प्राकृतिक आपदा में बचाव कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) के एक स्वयंसेवक ने अपना प्राण न्योछावर कर दिया, जबकि एक अन्य लापता की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार पहली बार हुए भू स्खलन के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) के स्वयंसेवक प्रभावित क्षेत्र से बुजुर्गों और बच्चों सहित अन्य लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान तक पहुचने के लिए मौके पर पहुंच गए थे। इनमें दो स्वयंसेवक प्रजिश और सारथ भी शामिल थे। एक काटेज से प्रभावितों को बाहर लाने के बाद वे दोनों काटेज में कोई छूट तो नहीं गया है? यह देखने के लिए दोबारा प्रभावित काटेज में पहुंचे। वे काटेज के अंदर पहुंचे ही थे कि दोबारा भू स्खलन हो गया। इस दुखद हादसे में एक स्वयंसेवक ने अपना प्राण गंवा दिया, जबकि दूसरा लापता हो गया। एक स्वयंसेवक प्रजिश का शव मौके से करीब 500 मीटर दूर बरामद हुआ, जबकि दूसरे स्वयंसेवक सारथ की अभी तलाश की जा रही है।