जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 16 अगस्त से
कोरबा 02 अगस्त 2024. कोरबा जिले में 16 अगस्त से जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन विभिन्न विकासखण्डों में प्रारंभ किया जा रहा है। शिविर में आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ उठाने ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी।
जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम अमझर में 16 अगस्त को, करतला ब्लॉक के ग्राम घिनारा में 30 अगस्त को, पाली ब्लॉक के सपलवा में 13 सितंबर को, पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पाली में 27 सितंबर को, कोरबा ब्लॉक के ग्राम नकिया में 11 अक्टूबर को, करतला ब्लॉक के ग्राम कोथारी में 25 अक्टूबर को, पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम जलके में 08 नवंबर को, कटघोरा ब्लॉक के ग्राम रंजना में 22 नवंबर को, कोरबा ब्लॉक के ग्राम चिर्रा में 13 दिसंबर को तथा पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम मोरगा में 27 दिसंबर को किया जाएगा। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने संबंधित क्षेत्र के जनपद सीईओ को जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से ग्रामीणों तक शासन की योजनाओं का पहुंचाने तथा उनकी समस्या का निराकरण के निर्देश दिए हैं।