भारी वाहनों पर लगाम लगाने बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन.. कार्यवाही के अभाव में आंदोलन की चेतावनी
दो दिवस में कार्यवाही न होने की स्तिथि में किया जावेगा आंदोलन
कोरबा 12 जुलाई। बालको क्षेत्र में लगातार भारी वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं में मवेशीयों की मृत्यु के संबंध में बजरंग दल द्वारा बालको पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया है।
अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि बालकों क्षेत्र में भारी वाहनों द्वारा कारित दुर्घटनाओं में मवेशियों की मृत्यु होने के मामलों को लेकर पूर्व में आंदोलन किया गया था। जिसमें कंपनियों द्वारा इस पर रोक लगाने हेतु व्यवस्था बनाने की बात कही गई थी। परंतु लापरवाही पूर्वक ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति जारी है। बजरंग दल ने मवेशी मालिकों को उचित मुआवजा प्रदान करने तथा दुर्घटनाओं को रोकने हेतु व्यवस्थाओं को बनाने की दिशा में तत्काल कार्य प्रारंभ करने की मांग की है। शीघ्र कार्यवाही के अभाव में बजरंग दल ने दो दिवस पश्चात कठोर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।