जल जीवन मिशन के 29 कार्य निरस्त, 13 ठेकेदारों का नाम काली सूची में
बीजापुर कलेक्टर अनुराग पांडे ने की बड़ी कार्रवाई
बीजापुर 11 जुलाई। जल जीवन मिशन का उद्देश्य हर घर को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। हालांकि, मिशन के अंतर्गत कार्यरत कुछ ठेकेदारों द्वारा लापरवाही और काम में ढिलाई के कारण यह लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल हो रहा था।
प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए उन ठेकेदारों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया जो अपने कार्यों में लापरवाही बरत रहे थे। कलेक्टर के आदेश पर 29 ग्रामों के 13 ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को भविष्य में जिले के किसी भी सरकारी परियोजना में शामिल होने से रोक दिया गया है।
आपको बता दें कि बीजापुर जिले के 563 गांवों के लिए 361 करोड़ की लागत से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से हर घर नल कनेक्शन देने का कार्य शुरू किया गया। दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आज पर्यन्त तक कार्य अधूरा है।