पाकिस्तान में डीजल की कीमत 282.73 रुपये और पेट्रोल की कीमत 270.7 रुपये प्रति लीटर

इस्लामाबाद 30 जून। महंगाई के इस दौर में सभी लोग चिंतित हैं। दैनिक जरूरत की वस्तुओं का मूल्य तो लगातार बढ़ रहा है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में फिर से महंगाई की मार लगने वाली है। माना जा रहा है कि एक जुलाई से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ सकती है।

पाकिस्तान सरकार हर पंद्रह दिनों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों को देखता है और नए रेट्स निकालता है। 1 जुलाई से देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें बदल जाएंगी। Media reports कहते हैं कि वहां की सरकार कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर सकती है। एक रिपोर्ट कहती है कि सरकार इस पर लेवी भी वसूलती है। यदि ऐसा होता है तो पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 12.54 रुपए और डीजल की कीमत 14.84 रुपए होगी।

इस महीने की शुरुआत में सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 10.20 रुपये और हाई-स्पीड डीजल (HSD) में 2.33 रुपये की कटौती की। संशोधन के बाद, पेट्रोल 258.16 रुपए प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल 267.89 रुपए प्रति लीटर है। टैक्स और लेवी में वृद्धि होने पर डीजल की कीमत 282.73 रुपये प्रति लीटर होगी और पेट्रोल की कीमत 270.7 रुपये प्रति लीटर होगी।

Spread the word