105 आदिवासी महिलाओं से 1.72 करोड़ रुपये की ठगी

पालघर (महाराष्ट्र). पुलिस की शख्त कार्रवाई के बाद भी शातिर ठग भोले-भाले लोगों को बड़े ही चालाकी से अपने झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहें हैं। महाराष्ट्र के पालघर जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां शातिर ठगों ने एक, दो नहीं बल्कि 105 महिलाओं को अपने झांसे में लेकर करोड़ो रुपए की ठगी की है। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ शिकात दर्ज की है।

दरअसल, यह पूरी घटना पालघर के मनोर इलाके की है, जहां 105 आदिवासी महिलाओं से एक परिवार के सदस्यों ने 1.72 करोड़ रुपये की ठगी की है। इस वारदात की शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और मनोर पुलिस थाना में नामजद मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुमैया पटेल, यासर पटेल और उनके बेटों अलकम और अय्यंक के तौर पर हुई है।

Spread the word