10 वें योग दिवस पर शहर से लेकर गांव तक योग में ली लोगों ने रूचि
योग शिक्षक हुए सम्मानित
कोरबा 21 जून। निरोगी जीवन हर कोई चाहता है। इसलिए वह हर तरह के उपाय अपनाने अब तैयार हो रहा है। 10वें योग दिवस पर कोरबा नगर सहित जिले के सभी क्षेत्रों में योग की अलख जगाने का काम प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने किया। कई कार्यक्रम इस असर पर किए गए। जिला स्तरीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम सीएसईबी फुटबाल ग्राउंड में किया गया। उपमुख्यमंत्री अरूण साव इसमें मुख्य अतिथि थे।
वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसके आज 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल और प्रयास से 32 देशों ने योग को अपनाने को लेकर समर्थन दिया था और इसे आगे बढ़ाया। तब से पूरा विश्व 21 जून को विश्व योग दिवस मना रहा है। इस बार सरकार की थीम के अंतर्गत विश्व योग दिवस पर जिले में कार्यक्रम किये गए। गायत्री परिवार, पतंजलि योग संस्थान, आर्ट ऑफ लिविंग समेत कई संगठनों से जुड़े हुए योग शिक्षकों ने इस कार्य में अपना योगदान दिया। मुख्य समारोह सुबह 7.30 बजे दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि ने औपचारिक रूप से अपनी बात रखी और जीवन में योग के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि योग से जहां स्वस्थ जीवन मिल रहा है वहीं कई प्रकार के खतरों से दूर हो रहे हैं। शारीरिक शिक्षण में इसे शामिल करने से खिलाडियों के साथ-साथ योग शिक्षकों को अच्छे अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं।
इस मौके पर योग के क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया, जबकि जन सामान्य को योग से जुड़े साहित्य का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, नगरीय प्रशासन सचिव एस बसव राजू, संचालक नगरीय प्रशासन कुंदन कुमार, कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई समेत दोनों वनमंडल के डीएफओ समेत अन्य अधिकारी और काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।