आपदा के समय टोल फ्री नंबर 1070 से मिलेगी सहायता

जांजगीर-चांपा 18 जून 2024. प्रदेश में किसी आपदा में आम नागरिकों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने हेतु टोल फ्री नंबर-1070 पर सूचित कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। किसी भी आपदा में जन समुदाय के सहायता उपलब्ध कराने के लिए ईआरएसएस डॉयल 1070-आपदा प्रबंधन आपातकालीन सेवा संचालित की जा रही है। इसके टोल फ्री नम्बर पर संपर्क कर बाढ़, अग्नि दुर्घटना, आकाशीय बिजली दुर्घटना, सर्पदंश आदि में सहायता ली जा सकती है।

Spread the word