तेलारबहर में बंद स्कूल को फिर से शुरू करने की मांग
कोरबा 12 जून। कोरबा जनपद के ग्राम पंचायत डोकरमना के आश्रित ग्राम तेलारबहर में संचालित स्कूल को बीते शैक्षणिक सत्र से बंद कर दिया है। विद्यार्थियो की दाखिल संख्या कम होने का कारण बताते हुए शिक्षा विभाग के इस निर्णय से गांव के 35 विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हो गया है।
कलेक्टोरेट पहुंचे गांव के ग्रामीणो ने कलेक्टर अजीत वसंत से स्कूल फिर शुरू कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि तेलार बहार से डोकरमना की दूरी पांच किलोमीटर है। प्राथमिक शाला के अधिकांश विद्यार्थी प्रतिदिन इतनी लंबी दूरी चल कर स्कूल नहीं जा पाते। गांव में अभी तक स्कूल भवन की सुविधा नहीं है। शिक्षा विभाग की ओर बीते वर्ष स्कूल एक निजी भवन में की गई थी। विद्यार्थियों की संख्या कम होने का कारण बताते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद कर दिया है। गांव में पहुंच मार्ग की भी कमी है। वर्षा काल में विद्यार्थियों को स्कूल जाना बंद हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है स्कूल की सुविधा नहीं होने से बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित है। शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचने वालों में सरपंच शोभनाथ सहित खासी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।