मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृत्ति हेतु अंतरिम सूची जारी

11 जून तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

कोरबा 10 जून 2024. मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना सत्र 2023-24 अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत अंतरिम सूची जारी कर दी गई है जिसे पोर्टल https://schoolscholarship.cg.nic.in/ पर अवलोकन किया जा सकता है।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी सूची के संबंध में दावा आपत्ति आमंत्रित किए गए हैं। दावा आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 जून 2024 शाम 05ः30 बजे तक निर्धारित की गई है। साथ ही कक्षा 12वीं के एसटी वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन करने की समय सीमा में परिवर्तन करते हुए अंतिम तिथि 20 जून 2024 निर्धारित की गई है।

Spread the word